Site icon The Mountain People

40 जिंदगियों को बचाने के लिए नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की ली जा रही मदद

उत्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू आपरेशन जारी है। पिछले 60 घंटे से भी ज्यादा का समय बीत चुका है ऐसे में 40 मजदूरों को टनल से बाहर निकालने का टीम लगातार प्रयास कर रही है। यही नहीं प्रशासन द्वारा लगातार मजदूरों से संवाद भी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर सकुशल हैं हालांकि 2 मजदूरों की तबियत खराब बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री धामी ने  रेस्क्यू ऑपरेशन पर वर्चुअल माध्यम से निरंतर बनाए हुए हैं नजर

आपको बता दें कि एयरफोर्स के तीन विशेष विमान 25 टन भारी मशीन लेकर के आ रहे हैं जो मलबे को भेद कर स्टील पाइप दूसरी तरफ पहुंचने में मददगार साबित होगी। इस मशीन के जरिए प्रति घंटे 5 मीटर मलबा निकला जा सकेगा। आज शाम से इस मशीन के जरिए काम शुरू करने की कोशिश की जाएगी। साथ ही अब नॉर्वे और थाईलैंड की विशेष टीमों की मदद ली जा रही है। रेस्क्यू टीम ने थाईलैंड की उसे रेस्क्यू कंपनी से संपर्क किया है जिसने थाईलैंड की गुफा में फंसे बच्चों को बाहर निकाला था|  नॉर्वे की एन जी आई एजेंसी से भी संपर्क किया गया है जिससे सुरंग के भीतर ऑपरेशन में विशेष सुझाव लिए जा सके|  भारतीय रेल, आर वी एन एल, राइट्स एवं इरकॉन के विशेषज्ञों से भी सुरंग के भीतर ऑपरेशन से संबंधित सुझाव लिए जा रहे हैं| 

Exit mobile version