Site icon The Mountain People

उत्तराखंड पुलिस ने  21 करोड़ रुपये की साइबर ठगी  करने वाले आरोपी को हरियाणा से किया गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने देश भर से करीब 21 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। प्राथमिक जांच अनुसार आरोपित के विरुद्ध विभिन्‍न राज्‍यों में साइबर ठगी के 37 मुकदमे दर्ज होने की जानकारी मिली है। आरोपित सभी में वांछित चल रहा है, जानकारी के मुताबिक उसके तार चीन से जुड़े होने का भी पता चला है।

यह भी पढ़ें बच्चे की मासूमियत के आगे सुरक्षा भी भूले उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़

आपको बता दें कि आरोपित ने देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ला शहर कोतवाली निवासी सोमेन्द्र कुमार से भी होटल में नौकरी का लालच देकर करीब 20 लाख रुपये हड़प लिए। एसटीएफ टीम ने आरोपित रुषभ शर्मा निवासी सेक्टर 9- गुरुग्राम हरियाणा को इस मामले में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि अभी तक वह विभिन्‍न राज्‍यों में 21 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। उसने यह भी बताया कि वह चीन में बैठे बडे़ साइबर ठगों के लिए काम करता है, उसके अन्य सहयोगियों ने भी चीनी ग्राहकों के लिए डमी बैंक खाते खोले हैं। यह खाते गुजरात के सूरत, बड़ौदा, दिल्ली एनसीआर में गुरुग्राम व नोएडा और पंजाब के लुधियाना में खोले जाते हैं। साथ  ही उसने ये भी बताया कि चीन से नेटवर्क संचालित करने वाले ठग उन्‍हें कमीशन के रूप में मोटी रकम देते हैं। 

Exit mobile version