Site icon The Mountain People

विधानसभा सत्र की हंगामेदार शुरुआत, सत्र शुरू होने से पहले ही धरने पर बैठे कांग्रेस के सभी विधायक 

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है ऐसे में सत्र की शुरुआत ही हंगामेदार रही, विपक्ष ने सड़क से लेकर सदन तक सत्ता पक्ष के लोगों को घेरने का पूर्ण प्रयास किया। इस दौरान मंत्री जहां सदन के भीतर विपक्ष के सवालों से जूझते दिखे तो वहीं दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सत्र शुरू होने से पहले ही विधानसभा की सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए।

सरकार पर नियम विरुद्ध सत्र चलाने का लगाया आरोप 

उत्तराखंड विधानसभा सत्र की शुरूआत ही हंगामेदार रही। विपक्ष ने पहले ही अपने तेवरों से साफ कर दिया की विधानसभा सत्र इस बार सरकार के लिए काफी मशक्कत भरा होने वाला है। दरअसल सरकार को घेरने की रणनीति के तहत सत्र शुरू होने से पहले मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस विधानसभा की सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित कांग्रेस के लगभग सभी विधायक इस धरने में मौजूद थे। और उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर नियम विरुद्ध सत्र चलाने का आरोप लगाया। यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार केवल  अनुपूरक बजट पेश करने तक ही सत्र का संचालन करना चाहती है। यही नहीं उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष के सवालों से पहले ही डर गई है यही वजह है कि सत्र की अवधि को इतना कम रखा गया है। 

अतिक्रमण हटाने को लेकर हो रही कार्रवाई पर उठाए सवाल 

यही नहीं उन्होंने प्रदेश में अतिक्रमण हटाने को लेकर हो रही कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर सरकार गरीब लोगों के अरमानों को बुल्डोजर के नीचे कुचल रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सरकार अतिक्रमण के नाम पर गरीब जनता के घरों दुकानों को नष्ट कर रही है वो सरकार की दमनकारी ​नीतियों को दर्शाता है कि सरकार को गरीब जनता से कोई लेना देना नहीं है।

 

Exit mobile version