Site icon The Mountain People

नेपाल में एक विमान दुर्घटना ग्रस्त, हादसे में 32 की मौत

आज नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान एक विमान क्रैश हुआ, जिससे विमान के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के दौरान विमान में कुल 72 लोग सवार थे। जिसमें से पांच भारतीय नागरिक थे। हादसे में लगभग 32 लोगों की मौत हो गई है।


नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने जारी देते हुए बताया कि येती एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने रविवार सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। और ठीक सुबह करीब 11 बजे विमान पोखरा हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


पोखरा इस हिमालयी देश में एक मशहूर पर्यटक स्थल है। विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।

Exit mobile version