Site icon The Mountain People

क्रिकेटर ऋषभ पंत होंगे प्रदेश के ‘ब्रांड एंबेसडर’

भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ी ऋषभ पंत प्रदेश को सरकार द्वारा उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। 

गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिरी पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के उत्तराखंड भवन मे भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर, बल्लेबाज और उत्तराखण्ड के रुड़की निवासी ऋषभ पंत को राज्य का नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। इसके साथ ही पंत को राज्य के युवाओं को खेलो और जन स्वस्थ्य के प्रति जागरुक करने की ज़िम्मेदारी दी गई है। 

मुख्यमंत्री ने ट्वीटर के माध्यम से उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया की उत्तराखंड के युवाओं को खेलों और जन-स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से देवभूमि के बेटे और भारतीय क्रिकेट टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ऋषभ पंत को ‘राज्य ब्रांड एंबेसडर’ नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। 

पंत ने भी ट्वीटर के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपना आभार व्यक्त किया है। 

 

Exit mobile version