Site icon The Mountain People

उत्तराखंड: राजनीतिक दलों को निर्वाचन आयोग को देना होगा विवरण, 41 में से 9 का कोई अता-पता नही

आज कल भारत निर्वाचन आयोग देश भर में रजिस्टर अक्रियाशील दलों की पहचान करने व उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की मुहिम पर काम कर रहा है। इसी क्रम में निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड के पते पर 41 रजिस्टर्ड पार्टियों की लिस्ट मुख्य निर्वाचन आयोग को भेजी है।

उत्तराखंड में भी 41 राजनैतिक दलों के ऊपर निर्वाचन आयोग की तलवार लटकी हुई है। आश्चर्य की बात है कि इनमें से 9 दलों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

राजनैतिक पार्टी जिनका धरातल पर कोई नामोनिशान नहीं

भारतीय बेरोजगार मजदूर किसान दल, बंसल गांव,चौकोट अल्मोड़ा

भारतीय जनक्रांति दल, 12/17, चक्खुवाला देहरादून

भारतीय शक्ति सेना, बैरियर नम्बर 6, औद्योगिक क्षेत्र, बहादराबाद

मैदानी क्रांति दल, मस्जिद वाली गली माजरा, देहरादून

प्रगतिशील लोक मंच, सोनकर फार्म, धौलाखेड़ा हल्द्वानी

प्रजातंत्र पार्टी ऑह इंडिया, बम्बाघेरा रामनगर

राष्ट्रीय ग्राम विकास पार्टी, सिविल लाइन रुड़की, हरिद्वार

राष्ट्रीय जन सहाय दल, कनॉट प्लेस ,देहरादून

जनता कैबिनेट पार्टी, लिंटिन रोड, क्लेमेनटाउन

25 जून तक देना होगा विवरण

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी 41 दलों को 25 जून तक अपना पूर्ण विवरण आयोग में जमा करने को कहा गया है। इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

Exit mobile version