उत्तराखंड के बेटे लक्ष्य सेन के बेहतर प्रदर्शन ने भारतीय बैटमिंटन टीम को दिलाया थॉमस कप । शानदार खेल के बल पर 14 साल की चेम्पियन टीम को किया पराजित।
प्रदेश में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है। उत्तराखंड छोटा सा राज्य होने के बावजूद भी विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान रखता है। और इस पहचान को दिलाने में युवा हुनर और उनकी काबिलियत बड़ी मायने रखती है।
भारतीय बैटमिंटन टीम को थॉमस कप दिलाने वाले लक्ष्य सेन का विशेष योगदान है। लक्ष्य सेन ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 14 सालों से जीत का ताज पहनने वाली बात इंडोनेशिया की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
लक्ष्य ने अपने दमदार खेल प्रदर्शन से इतिहास रचा है। मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले लक्स सेन ने इंडोनेशिया की टीम को बैकफुट पर शुरुआत से ही धकेलना शुरू कर दिया था। भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के एंथनी गिनटिन को 21-8, 17-21, 16-21 से हटाकर इंडिया को 1-0 की बढ़त दिलायी। पहले मैच में लक्ष्य सेन ने 1-0 से भारतीय टीम को जिताया था। इसके बाद भारतीय टीम ने दो मैचों में इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया है।