उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में वीआईपी गेस्ट के दर्शनों पर सीएम धामी ने पूरी तरह से रोक लगा दी है।
चारधाम यात्रा में दिन ब दिन भीड़ बढ़ती ही जा रही है। जिसको नियंत्रित कर पाना उत्तराखंड पुलिस और जिला प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है। जिसके चलते सरकार ने आईटीबीपी से सहयोग लिया। अब ऐसी स्थिति में वीआईपी गेस्ट का आना सरकार के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं है।
चारधाम यात्रा में सबसे ज्यादातर लोग केदारनाथ के दर्शनों के लिए ही आते है। बाबा केदार के दर्शनों के लिए आम आदमी ही नही बल्कि वीआईपी भी उत्तराखंड आने को तैयार रहते हैं। दिन ब दिन बढ़ती भीड़ को संभालना मुश्किल होता जा रहा है। जिसको देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ में वीआईपी गेस्ट की एंट्री पर रोक लगा दी है।
अब कोई वीआईपी दर्शन नही होगा
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारा एक मात्र उद्देश्य है कि यात्रा सभी के लिए सरल और सुगम हो। मेरा सभी से अनुरोध है कि जबतक आपका स्वास्थ्य ठीक न हो, तब तक आप यात्रा न करें। हमने अब यात्रा सबके लिए एक समान कर दी है, अब कोई वीआईपी दर्शन नहीं होगा। अब केदारनाथ में नही होगी वीआईपी एंट्री। (ये जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली है)