Site icon The Mountain People

खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को लगाई फटकार

खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को लगाई फटकार
आज खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने विकास नगर के राज्य गेहूं क्रय केंद्र और राज्य भंडारण गृह का औचक निरीक्षण कर अव्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को फटकार भी लगायी।
बुधवार को खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने औचक निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं के चलते राजकीय गेहूं क्रय केंद्र और राज्य भंडार गृह के अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी ।उन्होंने कहा कि किसानों के हितों के साथ कोई समझौता नही किया जाएगा। उनके हितों को प्राथमिकता में रखते हुए क्रय केंद्रों में मानसून सीजन के दौरान मेट और क्रय केंद्रों को नियंत्रित करने के लिए पत्राचार व्यवस्था भी शामिल है। जिसे जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा ताकि मानसून सीजन में किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा मंत्री रेखा आर्य ने राज्य भंडारण गृह के गोदाम का भी जायजा लिया । इसके अलावा समय से मजदूरों के ईपीएफ और ईएसआई न कराने की शिकायत पर तुरंत जांच के निर्देश भी दिए। उन्होंने मजदूरों से प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा करवाने को लेकर बात करते हुए कहा कि सरकार मजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर हरसंभव कार्य कर रही है। जिससे मजदूरों को बेहतर भविष्य दिया जा सके।

Exit mobile version