Site icon The Mountain People

प्रखर राजनेता थे हेमवती नंदन बहुगुणा, सीएम धामी

सीएम धामी ने हिमालय पुत्र स्वर्गीय हेमवंती नंदन बहुगुणा की जयंती पर के मौके पर हेमवती नंद बहुगुणा की प्रतिमा पर हार चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
सोमवार 24 अप्रैल को यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती के मौके पर सीएम धामी ने हेमवती नंदन बहुगुणा की देहरादून के घंटाघर स्थित प्रतिमा पर हार चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सीएम ने कहा कि स्व. बहुगुणा जी एक एक कुशन प्रशासक, ओजस्वी वक्त और प्रखर राजनेता ही नही बल्कि एक बेहतर इंसान भी थे। उन्होंने अपनी विलक्षण बौद्धिक क्षमता के बल पर यूपी की राजनीति में कई बड़े फैसले लेकर अपना लोहा मनवाया है। केंद्रीय मंत्री रहते हुए उन्होंने कई योजनाओं भी शुरू करवाई और प्रदेश के हित को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए। सीएम ने कहा कि उनके इरादे हिमालय की तरह थे। वो अपने निर्णय पर खड़े रहते थे। उनके द्वारा किये गए कार्य सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।

Exit mobile version