Site icon The Mountain People

धामी सरकार के मंत्रियों को मिली विभागों की जिम्मेदारी

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान धामी सरकार ने सबसे पहले मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया।
प्रदेश सरकार ने विधानसभा सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री धामी सहित मंत्रिमंडल के 8 मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी है। जिससे मंत्रियो को सम्बंधित विभागों का कार्य करने और उन्हें सुचारू रूप से चलाने में आसानी हो। विभागों की बात करें तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 23 महत्वपूर्ण विभागों की कमान अपने हाथ में ली है। जबकि 10 विभागों की जिम्मेदारी सतपाल महाराज को सौंपी है। इसके अलावा प्रेमचंद अग्रवाल को 6 विभाग, गणेश जोशी को 9 विभागों की कमान सौंपी है। अगर बात करें डॉ0 धनसिंह रावत की तो उन्हें इस बार 6 विभागों की जिम्मेदारी दी गयी है। जबकि सुबोध उनियाल और रेखा आर्या को 4-4 विभागों की जिम्मेदारी मिली है। वहीं अगर बात करें मंत्री चंदन रामदास की तो धामी सरकार ने उन्हें 6 विभागों की जिम्मेदारी दी है साथ ही सौरभ बहुगुणा को भी 6 विभागों की कमान सौंपी गई है। धामी सरकार के विभागों के बंटवारे को देखकर लगता है कि सरकार ने विभागों के बंटवारे को लेकर बहुत सोच समझ के निर्णय लिया है।

Exit mobile version