Site icon The Mountain People

मणिपुर में निर्दलीय व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

इंफाल : मणिपुर के थौबल जिले में एक निर्दलीय व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

मणिपुर- बुधवार को मणिपुर के थौबल जिले के लिलोंग इलाके में निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल में पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर लिलोंग विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद इरशाद हुसैन ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव अभियान के तहत एक जनसभा चल रही थी । जनसभा के दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ता आये और जबरन अपनी पार्टी के झंडे लगाने लगे जब हमारे लोगों ने इसका विरोध किया। तो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हमारे ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया। जबकि दुसरी ओर, भाजपा समर्थकों ने निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद इरशाद हुसैन के सर्मथकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनसभा के दौरान मोहम्मद इरशाद हुसैन के सर्मथकों ने अचानक हमारे कार्यकर्ताओं को मारना शुरू कर दिया जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने को बचाव में हाथ छोड़ना पड़ा। दोनों दलों की झड़प में 15 लोग घायल हुए साथ ही एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस का कहना है उसने मामले की जांच करनी शुरू कर दी है जल्द ही अपराधियों की पहचान हो जायेगी।

Exit mobile version