पीटीआई: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को बुधवार को अचानक खराब मौसम का सामना करना पड़ा। अमृतसर के आसमान में उड़ान के दौरान ओलावृष्टि और गंभीर टर्बुलेंस की वजह से विमान में बैठे 227 यात्रियों की सांसें थम गईं। इस स्थिति को देखते हुए पायलट ने तत्काल श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इमरजेंसी सूचना दी।
पाकिस्तान से एयरस्पेस मांगा, मिला इनकार
खराब मौसम के चलते पायलट ने वैकल्पिक रूट के लिए पाकिस्तान के लाहौर एटीसी से अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति मांगी। लेकिन पाकिस्तान ने यह अनुरोध ठुकरा दिया। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर रखा है। इसके जवाब में भारत ने भी पाकिस्तानी विमानों पर यही पाबंदी लागू की हुई है।
इमरजेंसी हालात में भी पाकिस्तान की ओर से सहयोग न मिलने के बाद पायलट ने जोखिम उठाते हुए भारतीय क्षेत्र में ही उड़ान जारी रखी और विमान को श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार दिया गया। किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं।
DGCA ने शुरू की जांच, एयरलाइन का बयान आया सामने
घटना के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने जांच शुरू कर दी है। वहीं इंडिगो ने बयान जारी कर बताया कि विमान को खराब मौसम में उड़ान के दौरान हल्की क्षति पहुंची है और अब वह श्रीनगर में निरीक्षण और मरम्मत की प्रक्रिया से गुजर रहा है। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों की पूरी देखभाल की गई और सेवा फिर से शुरू करने से पहले सभी तकनीकी मंजूरियाँ ली जाएंगी।