Site icon The Mountain People

राजीव गांधी पुण्यतिथि: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, देशभर में मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस

Photo: India Today

 

 

TMP: आज, 21 मई, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पूरे देश ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वर्ष 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में आत्मघाती हमले में उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी ने अपने संदेश में लिखा, “आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।” प्रधानमंत्री के साथ-साथ अनेक केंद्रीय और राज्य नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर राजीव गांधी को याद किया।

देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री
राजीव गांधी 40 वर्ष की उम्र में भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे। आधुनिक सोच रखने वाले राजीव गांधी ने तकनीकी विकास, सूचना क्रांति और भ्रष्टाचार मुक्त शासन की दिशा में कई प्रयास किए। उन्होंने भारत को 21वीं सदी के लिए तैयार करने की नींव रखी थी।

आज मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस
राजीव गांधी की पुण्यतिथि के साथ ही आज आतंकवाद विरोधी दिवस भी मनाया गया। यह दिन देश को आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ एकजुट करने, लोगों को इसके खतरों से अवगत कराने और शांति-सद्भाव का संदेश देने के उद्देश्य से हर साल 21 मई को मनाया जाता है।

देशभर के सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में आज आतंकवाद विरोधी शपथ ली गई। इस मौके पर लोगों से अपील की गई कि वे धर्म, जाति, भाषा या वर्ग के आधार पर किसी भी प्रकार की नफरत या हिंसा से दूर रहें और राष्ट्र को एकजुट रखने में योगदान दें।

Exit mobile version