चमोली : चमोली जनपद के पौराणिक वांण गांव स्थित सिद्धपीठ लाटू मंदिर के कपाट सोमवार को पारंपरिक पूजा-अर्चना और विधि-विधान के साथ ग्रीष्मकाल के लिए श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए गए। इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं लाटू धाम पहुंचे और पूजा-अर्चना कर प्रदेश और देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने लाटू देवता के जयकारों के साथ सभा का शुभारंभ किया और “हृदय से उपजी आस्था ही सच्चा धर्म है” कहकर श्रद्धा के गहरे भावों को स्वर दिया। उन्होंने कहा कि “लाटू मंदिर की परंपरा, जिसमें आंखों पर पट्टी बांधकर दर्शन किए जाते हैं, यह सिखाती है कि सच्ची श्रद्धा देखने से नहीं, महसूस करने से होती है।”
आध्यात्मिक राजधानी की ओर बढ़ता उत्तराखंड
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को भारत की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की दिशा में सरकार मंदिरों का संरक्षण, जीर्णोद्धार और सुविधाओं के विकास पर काम कर रही है। उन्होंने लाटू धाम की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए इसे “आस्था, परंपरा और एकता का संगम” बताया।
चारधाम यात्रा और बुनियादी ढांचे पर फोकस
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुचारु बनाए रखने के लिए सरकार ने ऑल वेदर रोड, मेडिकल सुविधाएं और आपात हेली सेवाएं तैनात की हैं। साथ ही, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, बदरीनाथ-केदारनाथ मास्टर प्लान, और धार्मिक स्थलों के आस-पास यात्री सुविधाओं का विकास तीव्र गति से चल रहा है।
कठोर कानूनों से जनहित की रक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने जनता से किए वादों को निभाते हुए समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगा रोधी कानून, और सख्त भू-कानून लागू किए हैं। उन्होंने कहा कि भू-माफियाओं और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई जारी है।
लाटू धाम और राजजात यात्रा के लिए विकास योजनाएं
मुख्यमंत्री ने लाटू धाम के समग्र विकास की योजना का आश्वासन दिया और कहा कि कुलसारी में उप जिला चिकित्सालय, हेलीपैड, और बाढ़ सुरक्षा कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे।
उन्होंने 2026 में प्रस्तावित मां नंदा देवी राजजात यात्रा को लेकर सड़क, पार्किंग, और यात्री सुविधाओं के सशक्त विकास की योजनाओं को समयबद्ध ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इसे “राज्य की सांस्कृतिक आत्मा का भव्य उत्सव” बताया और कहा कि यह यात्रा विश्व पटल पर उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को स्थापित करेगी।
आयोजन में रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, कर्णप्रयाग विधायक अनिल, जड़ी-बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष बलबीर घुनियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, आयोजन समिति अध्यक्ष कृष्णा सिंह, जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व श्रद्धालु उपस्थित रहे।
लाटू धाम का कपाट खुलना केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक चेतना, आध्यात्मिक ऊर्जा और जनकल्याणकारी शासन की साझी अभिव्यक्ति बन गया है।