TMP : भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच जहां एक ओर दोनों देशों की सेनाएं मोर्चे पर डटी हैं, वहीं सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक हैंडल झूठ का जाल बुनने में लगे हैं। ताजा मामला भारतीय वायुसेना की महिला पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को लेकर है। सोशल मीडिया पर दावे किए गए कि उन्हें पाकिस्तान ने पकड़ लिया है। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट है — यह दावा पूरी तरह फर्जी है।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1921053036698341388
PIB Fact Check ने खोली पोल
भारत सरकार के आधिकारिक फैक्ट चेक हैंडल PIB Fact Check ने इस दावे को झूठा करार दिया है। उनके मुताबिक, “भारतीय वायुसेना की महिला पायलट को पाकिस्तान ने नहीं पकड़ा है। स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं और ड्यूटी पर तैनात हैं। सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा यह दावा गलत और भ्रामक है।”
पाकिस्तान समर्थकों का ‘चाय’ वाला प्रोपेगैंडा
फेक दावे के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया गया, जिसमें दावा किया गया कि महिला पायलट जेट से कूदने के बाद पाकिस्तान की गिरफ्त में आई हैं। इस वीडियो के साथ ‘चाय पीनी है’ जैसे शब्द जोड़कर उसे विंग कमांडर अभिनंदन की घटना से जोड़ने की कोशिश की गई। लेकिन यह दुष्प्रचार अब पकड़ा गया है और झूठ की बुनियाद ढह चुकी है।
भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान
दरअसल, पाकिस्तान की ये हरकतें भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद उसकी बौखलाहट को दर्शाती हैं। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या का जवाब भारत ने 6-7 मई की रात को जोरदार कार्रवाई से दिया, जिसमें पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए। इसके जवाब में पाकिस्तान ने ‘बुनयान-उल-मरसूस’ नाम से जवाबी ऑपरेशन शुरू किया, जो पूरी तरह नाकाम रहा।
फर्जी खबरों से सावधान रहें
इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि युद्ध के मैदान में नाकाम रहने वाला पाकिस्तान, अब सोशल मीडिया को ही अपना नया हथियार बना रहा है। लेकिन भारत की सुरक्षा एजेंसियां और फैक्ट चेकिंग टीमें हर मोर्चे पर सतर्क हैं।