Site icon The Mountain People

केदारनाथ यात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, टोकन प्रणाली और रैन शेल्टर से मिल रही बड़ी राहत

 

 

 



रुद्रप्रयाग :  केदारनाथ धाम की यात्रा इस वर्ष भी भक्तों की भारी भीड़ के साथ शुरू हो चुकी है। 2 मई, शुक्रवार से शुरू हुई यात्रा में देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। लेकिन इस बार यात्रा में एक अहम बदलाव देखने को मिला है — टोकन व्यवस्था, जिसने भीड़ प्रबंधन को न सिर्फ आसान बनाया बल्कि दर्शन को भी ज्यादा सुविधाजनक।

श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया:

देहरादून से आए शुभ कुमार ने कहा, “टोकन मिलते ही सब कुछ व्यवस्थित हो गया, कोई धक्का-मुक्की नहीं और दर्शन भी शांतिपूर्वक हो गए।”

छत्तीसगढ़ की डॉ. दीपिका का कहना है कि “अब सुबह से लंबी कतारों में खड़े रहने की जरूरत नहीं, टोकन में तय समय पर सीधे दर्शन हुए।”

गाजियाबाद और मुरादाबाद से आए यात्रियों ने भी इस व्यवस्था पर प्रशासन की सराहना की।

प्रशासन की योजना:

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे के अनुसार, “राज्य सरकार और जिला प्रशासन के प्रयासों से इस बार यात्रा को ज्यादा व्यवस्थित और आरामदायक बनाया गया है। हेलीपैड के पास टोकन सेंटर लगाकर दर्शन से पहले ही यात्रियों को उनका नंबर दे दिया जा रहा है। इससे वे दर्शन के समय तक केदारपुरी का भ्रमण भी कर सकते हैं।”

पैदल यात्रियों के लिए राहत:

गौरीकुंड से शुरू होने वाले पैदल मार्ग पर अब जगह-जगह रैन शेल्टर लगाए गए हैं, जिससे बारिश के दौरान यात्रियों को काफी राहत मिल रही है।

डिजिटल सुविधा का भी विस्तार:

आधुनिक सुविधा के तहत केदारपुरी में अब श्रद्धालुओं को फ्री वाई-फाई की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है। इससे वे अपने प्रियजनों से संपर्क में रह सकते हैं और यात्रा के अनुभव को ऑनलाइन भी साझा कर सकते हैं।

यह व्यवस्थाएं न केवल भक्तों के लिए यात्रा को सरल बना रही हैं, बल्कि उत्तराखंड की धार्मिक पर्यटन व्यवस्था को भी नई दिशा दे रही हैं।

Exit mobile version