Site icon The Mountain People

झेलम में उफान: भारत ने बिना चेतावनी छोड़ा पानी, POK में आपातकाल, सिंधु जल संधि निलंबित

SOCIAL MEDIA

 

 

 

TMP: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों के शहीद होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। हमले के बाद भारत ने नदियों का पानी रोकने का ऐलान किया था, और अब पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि भारत ने अचानक झेलम नदी में बिना सूचना पानी छोड़ दिया, जिससे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के मुजफ्फराबाद और आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

हालात की गंभीरता को देखते हुए गुलाम जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मुजफ्फराबाद में आपातकाल घोषित कर दिया है और नागरिकों को दरिया से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। हट्टियन बाला समेत कई इलाकों में जल आपातकाल लगाया गया है। झेलम नदी का जलस्तर चकोटी इलाके में भी तेजी से बढ़ा है, जहां बड़ी संख्या में लोग पुलों पर पानी का भयावह दृश्य देखने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं।

भारत पर आरोप लगाया जा रहा है कि उसने बिना पाकिस्तानी अधिकारियों को सूचित किए झेलम में पानी छोड़ा। यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब भारत ने सिंधु जल संधि को औपचारिक रूप से निलंबित कर दिया है। शनिवार को भारत सरकार ने इस फैसले की औपचारिक अधिसूचना जारी कर पाकिस्तान को सौंप दी थी।

पाकिस्तान ने जताई तीखी आपत्ति

पाकिस्तान ने भारत के इस कदम को संधि का उल्लंघन करार देते हुए कहा है कि सिंधु जल संधि के तहत पानी के प्रवाह को रोकने या दिशा बदलने की कोई भी कोशिश ‘युद्ध जैसी कार्रवाई’ मानी जाएगी। फिलहाल पाकिस्तान में हालात बिगड़ते देख लगातार बैठकें हो रही हैं और जल संकट को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

संबंधों में नई दरार

पहलगाम हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान संबंधों में पहले ही भारी तनाव है। अब झेलम नदी का पानी छोड़ने और संधि निलंबन के बाद यह संकट और भी गहरा गया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भी इस पर नजर बनी हुई है कि दक्षिण एशिया में यह जल संकट किस दिशा में बढ़ता है।

Exit mobile version