Site icon The Mountain People

प्रधानमंत्री मोदी का मुखवा दौरा: मां गंगा की पूजा, हिमालय दर्शन और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा 

 

 

TMP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले मुखवा गांव स्थित माँ गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद प्रधानमंत्री ने माँ गंगा को भोग अर्पित किया।

इस ऐतिहासिक मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने पारंपरिक रांसों नृत्य प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। मुखवा से ही प्रधानमंत्री मोदी ने हिमालय के अद्भुत दृश्यों का आनंद लिया। वह काफी देर तक व्यू प्वाइंट से बर्फ से ढकी चोटियों और भागीरथी नदी की सुंदरता को निहारते रहे

PM Modi visits Mukhwa in Harsil, Uttarakhand

इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से हर्षिल कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तराखंड के शीतकालीन पर्यटन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में प्रदेश के प्रमुख शीतकालीन पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित किया गया था। प्रधानमंत्री ने ट्रैकिंग एवं बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

प्रधानमंत्री की यह यात्रा मुखवा (मुखीमठ) को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और उत्तराखंड की सांस्कृतिक एवं धार्मिक विरासत को मजबूत करने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनना प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है। समस्त उत्तराखंडवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी का शीतकालीन यात्रा के दौरान हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया

Exit mobile version