Site icon The Mountain People

उत्तराखंड की विकास यात्रा तेज़! मुख्यमंत्री धामी बोले – ‘रजत जयंती वर्ष में नया कीर्तिमान बनाएगा प्रदेश’

 

 

 

देहरादून: विधानसभा में मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में बताए गए रोडमैप को प्राथमिकता से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अपनी रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है और सरकार प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए नवाचार और ठोस बजट प्रावधानों के साथ आगे बढ़ेगी।

उत्तराखंड – तेजी से बन रहा देश का श्रेष्ठ राज्य!

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड की हालिया उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा:

38वें राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन – राज्य की खेल क्षमता को मिला राष्ट्रीय मंच।

समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने वाला पहला राज्य – सामाजिक समरसता की दिशा में ऐतिहासिक कदम।

नीति आयोग की सतत विकास सूची में उत्तराखंड शीर्ष पर – देश में सबसे बेहतर प्रदर्शन।

बेरोजगारी दर में 4.4% की कमी – युवाओं के लिए बढ़ते अवसर।

उत्तराखंड का दशक, विकसित भारत में अहम योगदान

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को दोहराया, जिसमें 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक बताया गया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस संकल्प को आत्मसात कर उत्तराखंड को भारत का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।

सदन को सुचारू रूप से चलाने की अपील

मुख्यमंत्री ने सदन की गरिमा बनाए रखने पर भी जोर देते हुए कहा कि पक्ष-विपक्ष सभी को मिलकर जिम्मेदारी से काम करना होगा, ताकि उत्तराखंड की विकास यात्रा निर्बाध रूप से आगे बढ़ती रहे। उत्तराखंड अब सिर्फ पहाड़ों का राज्य नहीं, बल्कि प्रगति और नवाचार का प्रतीक बन रहा है!

Exit mobile version