Site icon The Mountain People

महाकुंभ में नई आस्था! 500 रुपए में संगम में स्नान कराएगी आपकी फोटो”

photo- news9live

 

 

 

 

TMP : इस बार का महाकुंभ 2025 कई मायनों में ऐतिहासिक बन चुका है। श्रद्धालुओं की संख्या हो या फिर व्यवस्थाओं के नए कीर्तिमान, यह कुंभ कई रिकॉर्ड बना रहा है। लेकिन अब एक अनोखी तस्वीर वायरल हो रही है, जो कुंभ मेले के एक नए ट्रेंड को दर्शा रही है—‘फोटो स्नान सेवा’!

कैसे हो रहा है फोटो का स्नान?

अगर आप कुंभ में नहीं आ सकते, तो आपकी फोटो ही संगम में स्नान कर सकती है! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक बैनर के मुताबिक, 500 रुपए शुल्क देकर कोई भी श्रद्धालु अपनी फोटो त्रिवेणी संगम में डुबोकर स्नान करवा सकता है।

क्या मिलेंगे पुण्य और आशीर्वाद?

विज्ञापन के मुताबिक, इस सेवा से न केवल आत्मा की शुद्धि होगी, बल्कि पूर्वजों और देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी मिलेगा। लोग अपनी फोटो व्हाट्सएप के जरिए भेज सकते हैं, जिसे संगम में डुबोकर स्नान कराया जाएगा।

विज्ञापन में क्या लिखा है?

“144 साल में एक बार आने वाले दिव्य महाकुंभ स्नान का यह आखिरी मौका है, इसे हाथ से न जाने दें। अपनी फोटो हमें व्हाट्सएप के जरिए भेजें। हम आपकी फोटो की कॉपी लेंगे और उसे पवित्र जल में डुबोकर स्नान कराएंगे। इससे आपको पुण्य की प्राप्ति होगी और जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे।”

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस!

इस अनोखी सेवा को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा चल रही है। कुछ लोग इसे आस्था का नया रूप मान रहे हैं, तो कुछ इसे धार्मिक अंधविश्वास और व्यवसायीकरण का उदाहरण बता रहे हैं।

महाकुंभ का नया आयाम

महाकुंभ में डिजिटल तकनीक और परंपरा के इस अनूठे मेल ने एक नई बहस छेड़ दी है। क्या यह श्रद्धा और आस्था की नई परिभाषा है या फिर केवल एक व्यवसायिक स्टंट? यह सवाल लोगों के मन में जरूर उठ रहा है!

 

Exit mobile version