Site icon The Mountain People

सोलर पावर से चमका उत्तराखंड’: यूपीसीएल को पीएम सूर्यधर योजना में चौथी बार केंद्रीय सम्मान

 

 

 

जयपुर: उत्तराखंड ने एक बार फिर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में इतिहास रच दिया है। पीएम सूर्यधर योजना में लगातार चौथे साल शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) को केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है।

9.5 करोड़ की प्रोत्साहन राशि के साथ सम्मानित
मंगलवार को जयपुर में आयोजित क्षेत्रीय समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार यादव को यह पुरस्कार प्रदान किया।

50 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का कीर्तिमान
योजना के तहत उत्तराखंड में अब तक 14,000 से अधिक घरों पर सोलर रूफटॉप लगाए जा चुके हैं, जिससे करीब 50 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। इस उपलब्धि ने उत्तराखंड को हरित ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर यूपीसीएल को बधाई देते हुए कहा, “पीएम सूर्यधर योजना न केवल परंपरागत ऊर्जा पर निर्भरता घटाने में मददगार है, बल्कि यह आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम भी बन रही है। उत्तराखंड की यह सफलता अनुकरणीय है।”

ऊर्जा विभाग की टीम भी रही मौजूद
इस मौके पर सचिव ऊर्जा डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम, अपर सचिव रंजना राजगुरू समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड की यह उपलब्धि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। यूपीसीएल का यह सम्मान राज्य की हरित और सतत ऊर्जा नीति की मजबूत नींव रखता है।

 
Exit mobile version