TMP : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगाने देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु जुट रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे सचिन मोदी भी अपने दोस्तों और पिता पंकज मोदी के साथ कुंभ पहुंचे। वहां सचिन मोदी ने कबीर का भजन गाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
सचिन का यह भक्ति से भरा अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर सचिन मोदी ने अपने दोस्तों के साथ “श्रीराम सखा मंडल” की एक झलक प्रस्तुत की। यह मंडल हर शनिवार अहमदाबाद और गांधीनगर में हनुमान चालीसा का पाठ करता है।
https://x.com/Zee24Kalak/status/1880925643279368387
सचिन मोदी के पिता पंकज मोदी भी इस मौके पर उनके साथ नजर आए। भजन की मधुर धुनों और आस्था के माहौल ने कुंभ में मौजूद श्रद्धालुओं के दिल जीत लिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार की सादगी और धार्मिक आस्था का यह दृश्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।