देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को प्रदेश की पहली जौनसारी फीचर फिल्म “मैरै गांव की बाट” का प्रोमो और पोस्टर लॉन्च किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म जौनसार की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और विरासत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का एक जरिया बनेगी। उन्होंने फिल्म निर्माण को राज्य की नई फिल्म नीति का लाभ मिलने की बात कहते हुए क्षेत्रीय सिनेमा के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
सांस्कृतिक धरोहर को मिलेगी नई पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह फिल्म जौनसार की अनूठी संस्कृति और रीति-रिवाजों को देश-विदेश में प्रस्तुत करने का माध्यम बनेगी। हमारी सरकार क्षेत्रीय बोली-भाषाओं में बनी फिल्मों को प्रोत्साहित करने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है।”
हनोल मंदिर का मास्टर प्लान: तीर्थ और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
मुख्यमंत्री ने समारोह के दौरान यह भी बताया कि हनोल मंदिर का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिससे यह क्षेत्र तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हनोल मंदिर की प्रतिकृति भेंट करने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह परियोजना उत्तराखंड की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को सशक्त करेगी।
फिल्म जगत के प्रमुख चेहरे रहे मौजूद
समारोह में अभिनेता अभिनव चौहान और अभिनेत्री प्रियंका सहित फिल्म के निर्माता आयुष गोयल, निर्देशक अनुज जोशी और परिकल्पना कर्ता केएस चौहान की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और खास बनाया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, पद्मश्री प्रेमचंद शर्मा और अन्य गणमान्य लोग भी इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बने।
क्षेत्रीय सिनेमा का भविष्य उज्ज्वल
जौनसारी संस्कृति पर आधारित इस फिल्म का निर्माण और सफलता राज्य के सिनेमा प्रेमियों के लिए उम्मीदों की नई किरण है। यह फिल्म न केवल मनोरंजन का साधन बनेगी, बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति और कला को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का प्रयास भी करेगी।