Site icon The Mountain People

“भारत-कनाडा विवाद : पीएम मोदी पर लगाए कनाडाई मीडिया के बेतुके आरोप, भारत ने कहा ‘हास्यास्पद’

 

 

भारत और कनाडा के बीच पहले से जारी तनाव में कनाडाई मीडिया ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडाई मीडिया ने एक सनसनीखेज दावा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस हत्या की साजिश की जानकारी पहले से थी।

इस रिपोर्ट पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसे सिरे से खारिज करते हुए “हास्यास्पद और मनगढ़ंत” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह कथित रिपोर्ट्स कनाडा की सरकार के स्तर पर दिए गए बयानों के अनुरूप हैं, जिन्हें उसी अंदाज में खारिज किया जाना चाहिए।

क्या है रिपोर्ट का दावा?
कनाडाई अखबार ने एक अनाम राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी के हवाले से कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने इस हत्या की योजना तैयार की थी, और इसके बारे में पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को पहले ही जानकारी दी गई थी।

भारत ने कनाडा के इन निराधार आरोपों को खारिज कर इसे भारत की छवि खराब करने की एक और साजिश बताया है। यह प्रकरण दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव को और बढ़ा सकता है।

संबंधों में नया मोड़:
कनाडा की ओर से लगातार इस तरह की हरकतें न केवल द्विपक्षीय संबंधों को कमजोर कर रही हैं, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है।

 
Exit mobile version