Site icon The Mountain People

उत्तराखंड HC की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी होंगी सेवानिवृत्त, न्यायाधीश नरेंद्र जी लेंगे कार्यभार

 

उत्तराखंड हाईकोर्ट की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी 8 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होंगी। अपने छोटे से कार्यकाल में उन्होंने फैमिली कोर्ट से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले दिए, जिनमें महिलाओं के अधिकार और बेटियों के प्रति माता-पिता की जिम्मेदारियों पर विशेष जोर दिया। रितु बाहरी का महिलाओं के उत्थान और आउटसोर्स कर्मचारियों के हितों के प्रति भी विशेष ध्यान रहा। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रितु बाहरी, प्रतिष्ठित वकीलों के परिवार से आती हैं।

उनके सेवानिवृत्त होने के बाद, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश नरेंद्र जी 10 अक्टूबर को उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों में उनका गहरा अनुभव कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में सराहा गया है।

Exit mobile version