Site icon The Mountain People

आकाश दीप की दिल छूने वाली बात: “रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलना है किस्मत की बात!”

 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है, उन्हें “भाई” मानते हुए। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि रोहित की कप्तानी में खेलना उनके लिए एक सौभाग्य की बात है। आकाश ने फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी, लेकिन एक नो-बॉल के कारण उनका पहला विकेट गंवाना उनके लिए एक सीखने का अनुभव बना।

उन्होंने साझा किया, “जब मैंने नो-बॉल पर विकेट लिया, तो मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगा। मुझे उस समय बुरा लगा जब जैक क्रॉली ने सिराज पर रन बरसाए। रोहित भैया ने उस घटना के बाद मुझे हौसला दिया और कहा, ‘आगे बढ़, होता रहता है।’ उनके समर्थन ने मुझे प्रेरित किया और मैंने तीन विकेट लिए।”

आकाश ने रोहित की कप्तानी को अनोखा बताते हुए कहा, “वह एक शांत और धैर्यवान इंसान हैं। हर खिलाड़ी के लिए चीजें सरल और आसान बनाते हैं। एक युवा खिलाड़ी के साथ वह दोस्त और भाई की तरह पेश आते हैं। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे उनके नेतृत्व में खेलने का अवसर मिला।”

रोहित शर्मा की कप्तानी में आकाश दीप का सफर प्रेरणादायक और सीखने वाला साबित हो रहा है!

Exit mobile version