नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच 32 दिनों के भीतर दूसरी महत्वपूर्ण मुलाकात हुई। सोमवार को न्यूयॉर्क में अमेरिकी दौरे के तीसरे दिन पीएम मोदी ने जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इससे पहले 23 अगस्त को यूक्रेन यात्रा के दौरान भी दोनों नेताओं ने मुलाकात की थी।
रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान के प्रयासों में पीएम मोदी अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह इस मुद्दे पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी लगातार संपर्क में हैं। भारत इस संघर्ष में शांति और संघर्ष विराम की पहल करते हुए अपनी वैश्विक भूमिका को और मजबूत कर रहा है।