Site icon The Mountain People

पीएम मोदी ने ओली को भेजा बधाई संदेश: कहा, ‘नेपाल की आर्थिक समृद्धि के लिए भारत रहेगा दृढ़ साझीदार’

पीटीआई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली को शुक्रवार को भेजे बधाई संदेश में वादा किया कि उनकी सरकार आर्थिक समृद्धि की दिशा में नेपाल की दृढ़ साझीदार बनी रहेगी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे बीच व्यापक सहयोग दोनों देश के लोगों के लाभ के लिए सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत की पड़ोस प्रथम नीति के तहत नेपाल एक विशेष और प्राथमिकता वाला साझेदार बना हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा, भारत-नेपाल के बीच सदियों से सभ्यतागत और सांस्कृतिक संबंध हैं। इतना ही नहीं, हमारी खुली सीमाओं के आर-पार लोगों के बीच भी मजबूत संबंध हैं। ये संबंध हमारी साझेदारी को ऊर्जा, उत्साह और शक्ति प्रदान करते हैं।

बता दें कि ओली ने 15 जुलाई को नेपाल के 45वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। हिमालय की गोद में बसे देश के प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका चौथा कार्यकाल होने जा रहा है। उनकी सरकार के सामने देश में राजनीतिक स्थिरता प्रदान करने की कठिन चुनौती है।
Exit mobile version