Site icon The Mountain People

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 साल पहले स्वीकृत रेल लाइन का किया उद्धाटन

पीटीआई। रायगढ़ जिले के उरण से पहली उपनगरीय ट्रेन शनिवार से चलेगी। इस परियोजना को लगभग 30 साल पहले मंजूरी मिली थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नवी मुंबई के उल्वे में समारोह में 27 किलोमीटर लंबे बेलापुर-सीवुड्स-उरण उपनगरीय गलियारे के 14.60 किलोमीटर लंबे खारकोपर-उरण खंड का उद्घाटन किया। इसे 2973.35 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। परियोजना को मार्च 2004 में ही पूरा होना था, लेकिन इस परियोजना को कई अड़चनों का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version