Site icon The Mountain People

मसूरी-देहरादून के बीच का सफर 15 मिनट में होगा तय ,जल्द बनने जा रही भारत की सबसे लम्बी रोपवे परियोजना

यदि आप भी मसूरी में घूमने का मन बना रहें हैं | तो आपके लिए खुशखबरी है क्योकि अब जल्द ही पहाड़ों की रानी मसूरी और देहरादून के बीच में भारत की सबसे लम्बी रोपवे परियोजना बनने जा रही है |  आपको बता दें कि एफआईएल इंडस्ट्रीज (FIL Industries) की अगुवाई वाले गठजोड़ ने देहरादून को मसूरी से जोड़ने वाली भारत की सबसे लंबी रोपवे परियोजना का काम शुरू कर दिया गया है।

 यह भी पढ़ें – लंबित मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय पर धरना देंगे माध्यमिक शिक्षक 

कंपनी ने जारी एक बयान में बताया कि 300 करोड़ रुपये की मोनो-केबल रोपवे परियोजना सितंबर, 2026 तक तैयार हो जाएगी। देहरादून और मसूरी को जोड़ने वाले 5.5 किलोमीटर लंबे रोपवे का निर्माण मसूरी स्काई कार कंपनी प्राइवेट कर रही है, जो एफआईएल इंडस्ट्रीज की अगुवाई वाला गठजोड़ है। इसमें प्रौद्योगिकी भागीदार पोमा एसएएस फ्रांस और एसआरएम इंजीनियरिंग एलएलपी भी शामिल हैं। एफआईएल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि रोपवे से देहरादून-मसूरी का सफर सिर्फ 15 मिनट में तय होगा, जिसमें फिलहाल सड़क मार्ग से 1.5 से तीन घंटे लगते हैं।

Exit mobile version